RSCIT 8th and 15th October Result 2023 Declared : RSCIT अक्टूबर 2023 का रिजल्ट यहां हुआ जारी, यहां देखे Name Wise और Roll Number Wise रिजल्ट हिंदी में।

RSCIT 8th and 15th October Result

RSCIT 8th and 15th October Result 2023 Declared : RSCIT अक्टूबर 2023 का रिजल्ट यहां हुआ जारी, यहां देखे Name Wise और Roll Number Wise रिजल्ट हिंदी में।

[ez-toc]

RSCIT 8th and 15th October Result 2023 Declared : अक्टूबर महीने में हुई Rscit परीक्षा का परिणाम आज दिनांक 14 दिसंबर को वीएमओयू के द्वारा घोषित किया गया। हर साल इस बेसिक कंप्यूटर कोर्स की परीक्षा के लिए लाखों छात्र–छात्राए परीक्षा में बैठते है। वही राजस्थान सरकार द्वारा यह परीक्षा समय–समय पर आयोजित की जाती रहती है। हाल ही में हुई इस परीक्षा का आयोजन इस बार 8 अक्टूबर ओर 15 अक्टूबर रविवार को हुआ था।

वही आज करीब दो महीने बाद इस परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया जा चुका है और इस परीक्षा का रिजल्ट वीएमओयू कोटा के द्वारा Rscit परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट rkcl पर जारी कर दिया गया है। वही बता दे की RSCIT परीक्षा का पूरा नाम Rajasthan State Certificate in Information Technology है। वही इस परीक्षा का आयोजन Rajasthan Knowledge Corporation Limited द्वारा किया जाता है। वही Vardhman Mahaveer Open University इससे affiliated सबंधित यूनिवर्सिटी है।

 

 

RSCIT 8th and 15th October Result
Credits – techexpress360.in

 

RSCIT 8th and 15th October Result 2023 –

इस बार RSCIT exam 2023 की परीक्षा रविवार 8 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इससे पहले जुलाई महीने में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। बता दे की इस परीक्षा में भारी संख्या में छात्रों ने भाग लिया था वही राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी। अब परीक्षा विभाग के द्वारा आज Rscit परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसे आप नीचे स्क्रॉल करके देख सकते है लाइव Rkcl की आधिकारिक वेबसाइट पर।

 

लेटेस्ट न्यूज़ और एग्जाम की खबर के लिए हमारी अन्य वेबसाइट जरूर विजिट करेTechexpress360.in

 

RSCIT 8th and 15th October Result Check Roll Number Wise –

RSCIT 8th and 15th October Result 2023 : अपना Rscit रिजल्ट चेक करने के लिए RKCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या नीचे हमारे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे और उसके बाद हमारे बताए गए Steps को पढ़कर अपना RSCIT 2023 Result Roll Number Wise रिजल्ट निकालना सीखे हिन्दी में।

1. सबसे पहले विद्यार्थी RSCIT की आधिकारिक वेबसाइट www.Rkcl.vmou.ac.in पर जाएं।
2. यहां विद्यार्थी को View Result के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. फिर अपना रोल नंबर भरना होगा।
4. इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
5. इस पर क्लिक करने के बाद अंत में आपका RSCIT Result आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।

 

RSCIT Exam 2023

Image Credits – vmou.ac.in ( VMOU Official Website )

 

RSCIT Result 2023 Name Wise –

RSCIT Result 2023 Name Wise : विद्यार्थी को अपना Rscit रिजल्ट चेक करने के लिए RKCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या नीचे हमारे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते है। उसके बाद हमारे बताए गए Steps को पढ़कर अपना RSCIT 2023 Result Name Wise रिजल्ट निकाल सकते है। विद्यार्थी यहां पर अपना नाम और Date Of Birth डालकर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते है।

1. सबसे पहले RSCIT की आधिकारिक वेबसाइट www.Rkcl.vmou.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद View Result के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. यहां विद्यार्थी को अपने जिले को सलेक्ट करे और Search By Name and DOB के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. यहां विद्यार्थी अपना “Name और DOB” डालकर View Result के ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. इस पर क्लिक करने के बाद अंत में आपका RSCIT Result आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।

 

RSCIT Exam Passing Marks 2023 –

बता दे की Rscit परीक्षा एक सरकारी सर्टिफिकेट मान्य परीक्षा है। इसको पास करना इतना सरल भी नही होता है वही इस परीक्षा को दो चरणों में बांटा गया है। पहला भाग Internal Assessment और दूसरा External Assessment होता है। पहले भाग में तो Rscit सेंटर पर ही 15 दिनों का रोज Rscit Assessment होता है। उसके बाद 3 महीना का कोर्स पूरा होने के बाद External Assessment को की सीधा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा होती है वही यह कहलाती है।

इस परीक्षा को पास करने के लिए कुल आपको Internal Assessment में 30 में से 12 अंक और External परीक्षा में 70 अंक में से 28 अंक लाने होते है। इसका मतलब 35 प्रश्नों में से 14 प्रश्न आपके सही होने चाहिए। कुल माने तो 100 अंक में से 40 अंक लाने होते है तभी जाकर आप पास हो पाते है।

RSCIT Exam 2023

Image Credits – vmou.ac.in ( VMOU Official Website )

 

RSCIT Result In Hindi 2023 –

Rscit October 2023 महीने का रिजल्ट जारी हो चुका है। आप इस रिजल्ट को Rscit की ऑफिशियल वेबसाइट www.rkcl.vmou.ac.in पर जाकर देख सकते है। बता दे की यह परीक्षा पूर्णतया मान्यत: है और राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित है। यह परीक्षा पूर्णतया हिंदी भाषा में होती है और RSCIT का जो कोर्स है वो भी हिंदी भाषा में उपलब्ध है। इस कोर्स का सर्टिफिकेट पूरे राज्य में मान्य है। इस कोर्स में आप Information Technology की बेसिक शिक्षा और उनके उपकरणों को यूज करना सीखते है।

 

RSCIT 8th and 15th October Result Official Website –

RSCIT Result 2023 का परिणाम देखने के लिए आप RKCL की ऑफिशियल वेबसाइट rkcl.vmou.ac.in पर विजिट करके ऑनलाइन चेक कर सकते है। साथ ही हमारे द्वारा दिए गए इस लिंक पर भी आप डायरेक्ट क्लिक कर सकते है। इसके बाद Rkcl की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे। जिसके बाद हाल ही में घोषित हुए Rscit परीक्षा की परिणामों की तारीख देखकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

RSCIT 15 October 2023 Result

Image Credits – vmou.ac.in ( VMOU Official Website )

 

हमारी अन्य न्यूज़ वेबसाइट चेक करना न भूलेTechexpress360.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *